5G मोबाइल मे कितने बेंड आवश्यक है ।






5G इंटरनेट मे 4G से 100 गुना अधिक स्पीड होती है । लेकिन इसे लगाने के लिए पुरे इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को बदलना होता है अर्थात इसके करने मे समय और बहुत ज्यादा पैसे लगते है इसलिय अभी इंटरनेट वाली कम्पनिया दो तरह से काम करने वाली है :

 1. NSA – इसका फुल फार्म है Non Standalone – इसमे 4G टावर मे कुछ अपग्रेड करके उसकी स्पीड बडायी जाती है । अभी भारत मे लगभग सभी जगह 4G की सर्विस चालु है अर्थात यह कार्य जल्द ही पुरा हो जायेगा । 

पहले 13 शहरो मे यह शुरु होगा ; अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई । 

इसमे सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग 1 GBPS तक मिलेगी, जबकी 4G की सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग 100 MBPS (0.1 GBPS) तक होती है । अर्थात हमे अभी लगभग 10 गुना अधिक स्पीड देखने को मिलेगी ।

 2. SA - इसका फुल फार्म है Standalone – इसमे पुरा infrastructure को बदलना होता है । NSA के साथ साथ इसे भी किया जायेगा जिसमे की 2-3 साल लग सकते है । 

इसमे सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग 10 से 20 GBPS तक मिलेगी ।

 अभी भारत सरकार ने स्पेक्ट्रम की निलामी कर दी है जो कि टेलिकाम कम्पनियो ने ले ली है । स्पेक्ट्रम वह जगह है जो सेटेलाइट मे एक निश्चित फ्रिक्वेसी पर लेनी होती है जिससे की इंटर्नेट चलता है । उसकी पुरी लिस्ट निचे है : 




अब प्रस्न यह है कि हमारे मोबाइल मे कितने बेंड होने चाहिये : 
जहा तक मोबाइल मे बेंड का सवाल है तो एक अच्छे मोबाइल मे सभी बेंड होने चाहिये । लेकिन पहले मोबाइल आपरेटर लो फ्रिक्वेसी और बाद मे मिडिल फ्रिक्वेसी वाले बेंड पर ही काम करेगे अर्थात आपके मोबाइल मे N28,N77,N78 बेंड होना अति आवश्यक है । वैसे यह मोबाइल आपरेटर पर ही निर्भर करता है कि वह कौन सी फ्रिक्वेसी पर काम करते है ।

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20