ITEM SELECTION - वस्तुओ का चुनाव कैसे करे
ITEM SELECTION
जब भी हम किसी सामान को खरीदते है तो एक बहुत बडी समस्या होती है उसका चयन करना । कोई भी सामान चाहे वह बाईक हो, कार हो, फ्रीज हो, वाशिंग मशिन हो, टी वी हो, मोबाइल हो, लेपटाप हो, एसी हो, या और कोई। सभी सामान के बहुत से ब्रांड और माडल बाजार मे उपलब्ध है ।
अधिकतर लोग, अधिकाशतः वस्तुओ की जानकारी यु ट्युब पर या आम लोगो की धरणाओ से लेते है । कई बार तो वे उस व्यक्ति से सलाह ले लेते है जिसने कभी उस वस्तु को उपयोग ही नही किया । कभी भी एसे व्यक्ति से सलाह न ले जिसने उस समान को उपयोग ही नही किया हो । अपने यहाँ 70% लोग वह ही बोलते है जो सुनी सुनाई होती है, उन्हे वस्तु की सही स्थिति से कोई मतलब नही होता है इसलिए अपने यहाँ पर नए ब्राड को अपनी पहचान बनाने मे बहुत समय लगता है ।
यदि आप समान की जानकारी यु टुयुब पर देखते है तो कई बार कुछ यु टयुबर एक वस्तु की तुलना उससे महंगी वस्तु से कर देते है या वे किसी ब्रांड का एड कर रहे होते है । एसे मे हम दुविधा (confused) मे पड जाते है हम क्या करे ।
यदि आप समान की जानकारी यु टुयुब पर देखते है तो कई बार कुछ यु टयुबर एक वस्तु की तुलना उससे महंगी वस्तु से कर देते है या वे किसी ब्रांड का एड कर रहे होते है । एसे मे हम दुविधा (confused) मे पड जाते है हम क्या करे ।
जानकारी सब से अवश्य ले लेकिन कुछ अपना भी निम्न प्रकार से होम वर्क करे ।
- सबसे पहले आप अपनी आवश्यकता (requirement) और अपना बजट देखे ।
- सर्वश्रेष्ट (best) के चक्कर मे अनावश्यक रुप से ज्यादा स्पेक्स (specification) और ज्यादा बजट की वस्तुए ना खरिदे ।
- अपने बजट के आसपास के सभी ब्रांड और माडल चुने ।
- उस वस्तु के सभी स्पेक्स को समझे । इसके लिये आप नेट की मदद ले सकते है ।
- सभी का स्पेक्स (specification) के हिसाब से तुलना करे ।
- सही वस्तु का चुनाव करे ।
- स्पेक्स समझने के लिये अपने माडल के अलावा हाई माडल भी देखे उसमे क्या स्पेक्स है और क्या उसकी आपको जरुरत है ।
ध्यान रखे आप कभी भी सर्वश्रेष्ट (best) वस्तु नही खरीद सकते जब भी आप कोई टाप माडल खरीदेगे थोडे दिनो के बाद बाजार मे उससे अच्छा माडल आ जायेगा ।
Comments
Post a Comment